What is Digital Marketing? In Hindi
वर्त्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग ग्लोबली डिजिटल सर्विसेज प्रोवाइडिंग वाइड एरिया मेथड है. जिसमें क्लाइंट, कंपनी, या किसी आर्गेनाइजेशन के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या डिजिटल गैजेट्स से इंटरनेट का उपयोग करके डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज एफर्ट या टास्क किए जाते हैं। जिसमे किसी कंपनी वेबसाइट या इकॉमर्स वेबसाइट प्रोडक्ट या सर्विसेज को आर्गेनिक या पेड सर्विसेज को बढ़ावा देने और पोटेंशियल क्लाइंट्स से ऑनलाइन ऑफलाइन जुड़ने के लिए ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म, डिजिटल तकनीक सर्विसेज और टूल का यूज़ किया जाता है। जहा ओल्ड ट्रेडिशनल मार्केटिंग के अपोजिट, जिसमे न्यूज़ पेपर प्रिंट विज्ञापन, टेलीविज़न या बिलबोर्ड डिस्प्ले ऐड, जैसे भौतिक मीडिया मेथड या तकनीक पर पूरी तरह डिपेंड करता है. वही वर्त्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग मुख्य रूप से ऑनलाइन इंटरनेट यूजर सोशल मीडिया यूजर से ऑनलाइन कम्युनिकेशन करने और उन्हें डिजिटल कनेक्ट और कोलोब्रेशन करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म या चैनलों का उपयोग किया जाता है।

So, let’s know the various platforms or aspects of digital marketing better.
Search Engine Optimization (SEO) in Digital Marketing.
आज के समय में बिना seo के किसी भी प्रकार की वेबसाइट को गूगल, याहू, बिंग, यांडेक्स, बैदु, और अन्य लोकल नेशनल या इंटरनेशनल सर्च इंजन में किसी वेबसाइट को इंडेक्स और रैंक करवाना इम्पॉसिबल है. SEO किसी भी वेबसाइट और उसकी डिजिटल कंटेंट पोस्ट, आर्टिकल, ब्लॉग, मल्टीमीडिया ऑब्जेक्ट, या प्रोडक्ट को सर्च इंजन रिजल्ट में जैसे, गूगल, बिंग, याहू, यांडेक्स, आदि सर्च पेजेज में टॉप रैंक मूव करने की एक बेसिक प्रोसेस है। seo का मुख्य टारगेट सर्च इंजन के लिए किसी भी वेबसाइट साइटमैप, पेजेज, पोस्ट को क्रॉल करना और इंडेक्स करना आसान बनाना है. जिससे की कोई भी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक सर्च इंजन ट्रैफिक (बिना भुगतान वाला ट्रैफिक) ट्रैफ़िक लाना आसान हो जाता है।
SEO has many main aspects.
- On-page SEO – किसी भी वेबसाइट के ऑन पेज कंटेंट में, पोस्ट कीवर्ड, पोस्ट मेटा डिस्क्रिप्शन, इमेज ऑप्टिमाइजेशन और पोस्ट इंटरनल लिंकिंग को कम्पलीट ऑन पेज पोस्ट ब्लॉग आर्टिकल को ऑप्टिमाइज़ करना शामिल होता है।
- Off-page SEO – किसी वेबसाइट की गूगल और अन्य सर्च इंजन विश्वसनीयता और वेबसाइट डोमेन अथॉरिटी बढ़ाने के लिए अन्य हाई डोमेन अथॉरिटी वेबसाइटों से बैकलिंक क्रिएट करना शामिल होता है।
- Technical SEO – टेक्निकल seo यह सुनिश्चित करना कि किसी वेबसाइट की स्ट्रक्चर, मोबाइल रेस्पन्सीवेनेस्स, वेबपेज वेबसाइट पेज स्पीड और अन्य टेक्निकल इश्यूज और एरर ऑप्टिमाइजेशन शामिल होते हैं।
हमेशा याद रहे, SEO प्रोसेस एक लॉन्ग टर्म आर्गेनिक ट्रैफिक गेन स्ट्रेटेजी है, लेकिन किसी वेबसाइट पर टार्गेटेड आर्गेनिक वेबसाइट सर्च इंजन ट्रैफ़िक लाने के सबसे इफेक्टिव तरीकों में से एक है।
Content Marketing in Digital Marketing.
डिजिटल मार्केटिंग में कंटेंट मार्केटिंग पोटेंशियल क्लाइंट को अट्रैक्ट करने, और उनसे डिजिटल रूप से जुड़ने और उनको डिजिटल कंटेंट, पोस्ट, वीडियो कंटेंट, मल्टीमीडिया कंटेंट, के माध्यम से नरिश करने के लिए प्रेसियस डिजिटल कंटेंट क्रिएट करने और उन्हें वेबसाइट या डिजिटल प्लेटफार्म चैनल पर शेयर करना आदि शामिल है। डिजिटल मार्केटिंग में कंटेंट मार्केटिंग कई प्रकार की हो सकती है. जैसे, वेबसाइट ब्लॉग, वेबसाइट टेक्स्ट पोस्ट, न्यूज़ आर्टिकल, मल्टीमीडिया वीडियो कंटेंट, पॉडकास्ट, टेक्स्ट और इन्फोग्राफ़िक्स, डिजिटल केस स्टडी और सोशल मीडिया पोस्ट शेयरिंग आदि कंटेंट हो सकते है।
आज के समय कंटेंट मार्केटिंग वेबसाइट आर्गेनिक ट्रैफिक की एक सफल कुंजी है, जो इंटरनेट यूजर को उपयोगी जानकारी, मीनिंगफुल कंटेंट प्रदान करता है। कंटेंट मार्केटिंग में कंटेंट वैल्यू प्रोवाइड कर अपने ब्रांड अपने पोटेंशियल क्लाइंट के साथ विश्वनीय बना सकते हैं. अपने डिजिटल ऑडियंस के बिच ट्रस्ट बिल्ड कर सकते हैं। कंटेंट मार्केटिंग SEO के बिना सक्सेसफुल्ली काम नहीं कर सकती है।
Social Media Marketing (SMM) in Digital Marketing.
डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया मार्केटिंग से किसी वेबसाइट के प्रोडट्स या डिजिटल ऑनलाइन ऑफलाइन सर्विसेज को स्प्रेड करने, अपने पोटेंशियल क्लाइंट्स के साथ ऑनलाइन ऑफलाइन कम्युनिकेशन करने और वेबसाइट या किसी बिज़नेस की ब्रांड अवेयरनेस बढ़ाने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंकडिन, टिकटोक, व्हाट्सप्प, आदि सोशल मीडिया वेबसाइट प्लेटफार्म का उपयोग किया जाता है।
Various aspects of social media marketing.
- सोशल मीडिया चैनल प्लेटफार्म में अट्रैक्टिव पोस्ट क्रिएट करना, अपने ब्रांड विज्ञापन और स्टोरीज बनाना, आदि होता है।
- शोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर्ड पोस्ट कमैंट्स, पोस्ट मैसेज, और डिस्कशन के द्वारा डायरेक्ट किसी क्लाइंट से कम्यूनिकेट कर सकते है।
- अपने वेबसाइट, बिज़नेस, आर्गेनाइजेशन के आस -पास एक ऑनलाइन कम्युनिटी डेवलप करे।
- ब्रांड लीड जनरेशन के लिए टार्गेटेड ऑडियंस के लिए सशुल्क सोशल मीडिया कैंपेन या विज्ञापन को चलाएँ।
- अपने ब्रांड या इफेक्टिव सोशल मीडिया मार्केटिंग बिज़नेस को इंडिविजुअल लेवल पर किसी क्लाइंट या ऑडियंस से जुड़ने, ब्रांड लॉयल्टी बढ़ाने में हेल्प करते है।
Email Marketing in Digital Marketing.
वर्त्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग में ईमेल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग के सबसे ओल्ड और सबसे इफेक्टिव क्लाइंट कम्युनिकेशन में से एक है। ईमेल मार्केटिंग में ईमेल के माध्यम से टार्गेटड क्लाइंट या ऑडियंस को मैसेज सेंड करना शामिल होता है।
Key aspects of email marketing campaigns.
- Newsletters – किसी वेबसाइट या कम्पनी के क्लाइंट्स को भेजे जाने वाले प्रोडक्ट, सर्विसेज, या न्यूज़ से रिलेटेड अपडेटेड या मूल्यवान इनफार्मेशन होती है।
- Promotional emails – किसी वेबसाइट सर्विसेज, इ-कॉमर्स प्रोडक्ट डिस्काउंट, सेल्स या नए प्रोडक्ट लॉन्च की पेशकश आदि शामिल होती है।
- Transactional emails – किसी प्रोडक्ट या सर्विसेज की ऑर्डर की कन्फर्मेशन, ऑनलाइन रिसीप्ट, और अकॉउंट इन्फर्मेशन होती है।
डिज़ाइन ईमेल मार्केटिंग में प्रेसियस वैल्यू इनफार्मेशन इम्पोर्टेन्ट है। ईमेल मार्केटिंग में टार्गेटेड ऑडियंस या क्लाइंट को बेहतर वैल्यू और एक्सपेरिएंस दिया जाना चाहिए, जिससे ईमेल मार्केटिंग कैंपेन की एफ्फेक्टिविनेस्स बढ़ जाती है। यह टार्गेटेड क्लाइंट लीड को नरिश करने और एक्सिस्टिंग क्लाइंट्स को बनाए रखने का एक बेहतर मेथड हो सकता है।
Pay-Per-Click (PPC) Advertising in Digital Marketing.
डिजिटल मार्केटिंग में पीपीसी सर्विसेज एक तरह का पेड डिजिटल एडवरटाइजिंग सर्विस मेथड है. जिसमें कोई वेबसाइट, बिज़नेस, आर्गेनाइजेशन या कोई भी एडवरटाइजर हर बार अपने बिज़नेस एडवरटाइजिंग पर यूजर क्लाइंट के क्लिक होने पर भुगतान करते हैं।
The most popular PPC platforms are as follows.
- Google Ads – ऑनलाइन गूगल सर्च रिजल्ट या गूगल में इंडेक्स किसी अन्य वेबसाइट नेटवर्क के अंदर अन्य वेबसाइटों पर दिखाई देने वाले डिजिटल विज्ञापन होते है।
- Social Media Advertising – सोशल मीडिया मार्केटंग में फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंकडिन, और ट्विटर, आदि जैसे डिजिटल वेबसाइट या प्लेटफ़ॉर्म पर दिखाई देने वाले कम्पनी या ब्रांड विज्ञापन होते है।
- Display Advertising – यह किसी भी वेबसाइटों पर दिखाई देने वाले बैनर विज्ञापन या पॉप-अप ऐड होते है।
डिजिटल मार्केटिंग में PPC बिज़नेस को टार्गेटेड कीवर्ड, डेमोग्राफिक इंट्रेस्ट, यूजर क्लाइंट इंट्रेस्ट्स या डिजिटल यूजर बिहैवियर के आधार पर अपने विज्ञापनों को टारगेट करने की अनुमति देता है, जिससे डिज़ाइन विज्ञापन का एक अत्यधिक टार्गेटेड हो जाता है। ppc में SEO के विपरीत, महीनो या वर्षो का इंतजार किये बिना किसी वेबसाइट या डिजिटल बिज़नेस के लिए PPC तत्काल ट्रैफ़िक ला सकता है।
Affiliate Marketing in Digital Marketing.
डिजिटल मार्केटिंग में एफिलिएट मार्केटिंग एक परफॉरमेंस बेस्ड बिज़नेस मॉडल है, जहा आप किसी वेबसाइट, प्रोडक्ट, बिज़नेस, या सर्विसेज के एफिलिएट बन जाते है. जहाँ कोई बिज़नेस वेबसाइट ट्रैफ़िक या वेबसाइट द्वारा सेल्स करने के लिए थर्ड-पार्टी एफिलिएट (कोई ब्लॉगर, इन्फ्लुएंसर पर्सन या कंटेंट क्रिएटर) को प्रोडक्ट उनके लिंक से सेल होने पर कुछ परसेंट एफिलिएट कमिशन देते हैं। कोई वेबसाइट, ब्लॉग, चैनल, या पेज एफिलिएट लिंक के माध्यम से एफिलिएट यूनिक ट्रैकिंग लिंक के माध्यम से किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज का ऑनलाइन प्रचार करते हैं। जब कोई इंटरनेट यूजर या क्लाइंट व्यक्ति एफिलिएट लिंक के माध्यम से ऑनलाइन परचेस करता है, या कोई एफिलिएट टास्क पूरा करता है, तो उसे उसके बदले कमीशन प्राप्त होता है।
एफिलिएट मार्केटिंग स्ट्रेटेजी विशेष रूप से ई-कॉमर्स वेबसाइट प्लेटफार्म के लिए अधिक लोकप्रिय है।
Influencer Marketing in Digital Marketing.
इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में किसी प्रोडक्ट या डिजिटल सर्विसेज को ऑनलाइन बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म, वेबसाइट ब्लॉग या यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंकेडीन, पर लार्ज नंबर्स में फ़ॉलोअर्स वाले इफेक्टिव इंडिवीडुअल्स के साथ कोलोब्रेट करना शामिल है। बड़े फेमस इन्फ्लुएंसर किसी ब्रांड या बिज़नेस को नए, जुड़े हुए फ़ॉलोअर्स ऑडियंस तक पहुँचने में हेल्प कर सकते हैं, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग ट्रेडिशनल एडवरटाइजिंग की तुलना में सुलभ होते हैं।
इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में ब्लॉगर इन्फ्लुएंसर किसी बिज़नेस या ब्रांड के बारे में इफेक्टिव कंटेंट या डिजिटल इनफार्मेशन क्रिएट करते हैं, और उनके फ़ॉलोअर इन बड़े इन्फ्लुएंसर की कही हुई बातो या ओपिनियन पर बिलीफ करते हैं। आज के समय में इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग का यह रूप ब्रांड अवेयरनेस और इकॉमर्स प्रोडक्ट सेल्स को बढ़ाने में अविश्वसनीय रूप से इफेक्टिव हो सकता है, खासकर, वर्त्तमान में यंगर डेमोग्राफिक ऑडियंस के बीच में।
Online Public Relations (PR) in Digital Marketing.
डिजिटल मार्केटिंग में ऑनलाइन पीआर ट्रेडिशनल कम्युनिकेशन का डिजिटल वर्जन है। इसमें किसी बिज़नेस, प्रोडक्ट, या इंडिविजुअल यूजर का मीडिया आउटरीच, न्यूज़ प्रेस रिलीज़ और ऑनलाइन रिव्यु के माध्यम से ब्रांड की रेपुटेशन और ऑनलाइन ब्रांड विजिबिलिटी का मैनेजमेंट करना शामिल है।
- अपने क्लाइंट या इंटरनेट यूजर से सकारात्मक कवरेज बनाने के लिए ऑनलाइन न्यूज़ रिलीज़ आउटलेट, वेबसाइट ब्लॉगर्स और इन्फ्लुएंसर इंडिवीडुअल्स लोगों के साथ जुड़ें।
- डिजिटल रूप से ऑनलाइन फीलिंग्स को मॉनिटर करें और नेगेटिव फीडबैक या क्राइसिस मैनेजमेंट को हैंडल करे।
- अपने ब्रांड या बिज़नेस के ऑनलाइन मीडिया कवरेज पाने के लिए रिपोर्टर पत्रकारों और मीडिया आउटलेट्स के साथ अच्छे संबंध बनाएँ।
एक इफेक्टिव ऑनलाइन पीआर स्ट्रेटेजी किसी भी ब्रांड इमेज को ग्लोबली बढ़ा सकती है, आपके ब्रांड ट्रस्ट विश्वसनीयता को बढ़ा सकती है, और अधिक पोटेंशियल क्लाइंट्स को अट्रैक्ट कर सकते है।
Video Marketing in Digital Marketing.
वर्त्तमान समय में यूट्यूब, टिकटोक, इंस्टाग्राम, लिंकडिन, ट्विटर, और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के उदय के साथ, वीडियो मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है। इन डिजिटल प्लेटफार्म में आप किसी बिज़नेस या ब्रांड के लिए वीडियो मार्केटिंग कर एक लार्ज ग्लोबल ऑडियंस या क्लाइंट को सर्वे कर सकते है.
Role of video marketing in digital marketing.
- वीडियो मार्केटिंग में प्रोडक्ट या सर्विसेज को एनालाइज करना।
- ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म पर वेबिनार या ट्यूटोरियल होस्ट करना।
- यूट्यूब जैसे वीडियो प्लेटफ़ॉर्म पर चलने वाले विज्ञापन क्रिएट करना।
हमेशा आपका वीडियो कंटेंट अत्यधिक मीनिंगफुल, इफेक्टिव, एंगेजिंग होती है, और यह अक्सर ऑनलाइन सबसे अधिक देखी जाने वाली डिजिटल कंटेंट इनफार्मेशन होती है। यह आज के समय ग्लोबल ऑडियंस के साथ डीप रिलेशन बनाने के लिए विशेष रूप से इफेक्टिव मेथड है.
Web analytics and data analysis in digital marketing.
डिजिटल मार्केटिंग का एक इम्पोर्टेन्ट आस्पेक्ट डिजिटल कैंपेन के परफॉरमेंस को ट्रैक करने और वेबसाइट, प्रोडक्ट, सर्विसेज की एनालिसिस मेज़रमेंट करने की क्षमता प्रदान करता है। पॉपुलर वेब एनालिटिक्स टूल में जैसे, गूगल एनालिटिक्स, गूगल सर्च कंसोल मार्केटर्स को मुख्य सेल्स, परचेस डाटा, वेबसाइट स्टैटिस आदि डाटा एनालिटिक्स मीट्रिक को मॉनिटर या ट्रैक करने की अनुमति देते हैं
Google Analytics offers various features like.
- मल्टीप्ल चैनल के माध्यम से वेबसाइट ट्रैफ़िक और स्रोत एनालिसिस करना।
- प्रोडक्ट, वेबसाइट सर्विसेज, पेजेज पोस्ट कन्वर्शन रेट को जानना।
- वेबसाइट बाउंस रेट को जानना, जैसे वेबसाइट विजिटर आपकी साइट को कितनी जल्दी छोड़ते हैं।
- आपके वेबसाइट प्रोडक्ट या सर्विसेज को सोशल मीडिया पर जुड़ाव मीट्रिक जानना।
वेब एक्सपर्ट इन डेटा का एनालिसिस करके, मार्केटर्स अपनी स्ट्रेटेजी को बना सकते हैं, सोशल मीडिया कैंपेन, ईमेल कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं, और इन डिजिटल एनालिटिक्स रिजल्ट और ROI (निवेश पर वापसी) को बेहतर बनाने के लिए डेटा-बेस्ड डिसिशन क्रिएट कर सकते हैं।
Mobile marketing in digital marketing.
आज के समय में स्मार्टफोन सबसे स्माल पोर्टेबल डिजिटल सोर्स ऑफ़ डिजिटल मीडिया है. जैसे-जैसे, स्मार्टफोन डिवाइस का उपयोग बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे मोबाइल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का एक इम्पॉटेंट पोरशन बन गया है।
Mobile marketing includes.
- मोबाइल-फ्रेंडली रेस्पॉन्सिव वेबसाइट क्रिएट करना।
- टार्गेटेड क्लाइंट या ऑडियंस को SMS/MMS मार्केटिंग (टेक्स्ट मैसेज प्रमोशन) करना।
- सेलफोन में ऐप्स पर पुश नोटिफिकेशन भेजना।
- जियोटार्गेटिंग के माध्यम से लोकेशन-बेस्ड मार्केटिंग करना।
चूंकि आज लोग तेजी से स्मार्टफोन पर इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं, इसलिए किसी वेबसाइट का मोबाइल ऑप्टिमाइज़ेशन एक सहज यूजर एक्सपेरिएंस प्रोवाइड करने और रियलटाइम में क्लाइंट एक्सेस के लिए इम्पोर्टेन्ट है।
Benefits of digital marketing.
- Global reach – डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस को ग्लोबल ऑडियंस तक पहुँचने और ट्रेडिशनल जियोग्राफिक बाउंड्री से परे एक्सटेंड करने की अनुमति देता है।
- Cost-effective – डिजिटल टूल्स के साथ, विपणक ऐज, लोकेशन, इंटरेस्ट और बिहैवियर जैसे एलिमेंट के आधार पर स्पेसिफिक ऑडियंस को सटीक रूप से टारगेट कर सकते हैं।
- Cost-effective – ट्रेडिशनल मार्केटिंग मेथड की तुलना में, डिजिटल मार्केटिंग सभी आकारों के बिज़नेस के लिए विकल्पों के साथ अधिक किफायती मेथड होती है।
- Measurable results – डिजिटल मार्केटिंग में डिजिटल मार्केटिंग के हर पहलू को ट्रैक किया जा सकता है, जिससे वेबसाइट के परफॉरमेंस को मेज़रमेंट करना और रियलटाइम में वेबसाइट बिज़नेस स्ट्रेटेजी को समायोजित करना आसान हो जाता है।
- 24/7 availability – ट्रेडिशनल बिज़नेस घंटों के विपरीत, डिजिटल मार्केटिंग में आप 24/7 बिज़नेस को डिजिटल रन कर सकते है, इसका अर्थ है कि आपका बिज़नेस ब्रांड हमेशा ऑनलाइन आपके किसी भी क्लाइंट के लिए विज़िबल और एक्सेसिबल होता है।
digital marketing conclusion.
आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग मॉडर्न बिज़नेस स्ट्रेटेजी में एक एसेंशियल फ्यूल या कॉम्पोनेन्ट है। जैसे-जैसे इंटरनेट सर्विसेज फैलता जा रहा है, वैसे वैसे डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज का ग्लोबली दायरा बढ़ता जा रहा है, जिससे किसी भी ब्रांडों बिज़नेस को इंटरनेट यूजर से अभिनव तरीकों से जुड़ने के अनगिनत अवसर मिल रहे हैं। चाहे SEO, सोशल मीडिया, कंटेंट मार्केटिंग या पेड विज्ञापनों के माध्यम से, लक्ष्य हमेशा एक ही होता है. ऑनलाइन क्लाइंट में जागरूकता पैदा करना, अपने ऑनलाइन दर्शकों को जोड़ना और वेबसाइट कन्वर्शन को बढ़ाना।